केजरीवाल व मान ने 1573 करोड़ के कामों का शुभारंभ किया
अमृतसर,13 सितंबर (राजन):आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर में सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। छेहर्टा एमिनेंस स्कूल का दौरा करने के बाद वह रणजीत एवेन्यू रैली स्थल पर पहुंचे। जहां पंजाब में शिक्षा.की क्रांति की घोषणा कर दी गई है। रैली के दौरान शिक्षा विभाग के साथ बीएसएनएल और आईबीएम का एम ओ यू साइन किया गया है। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा भी हासिल करेंगे। वहीं दिसंबर तक पंजाब का हर.स्कूल हाईस्पीट इंटरनेट व वाईफाई के साथ कनैक्टिड होगा।
इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आज से शिक्षा की क्रांति की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने और मान साहब ने अभी एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया है। लेकिन ये कोई आम या मामूली स्कूल नहीं है। गुरुओं की धरती पर जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन करके आए है, वह प्राइवेट स्कूलों से कहीं आगे है। हमने प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं इस स्कूल में दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 20 हजार स्कूल मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। लेकिन अब पंजाब में स्थिति सुधर रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से पंजाब में शिक्षा में बदलाव देखने को मिलेगा। अब प्राइवेट की जगह सरकारी स्कूल में लोग अपने बच्चों को डालेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकारी अफसर भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इससे बड़ा सर्टिफिकेट हमें नहीं मिल सकता। बच्चों को फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी जा रही है।अरविंद केजरीवाल ने की सीएम मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की तारीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा के महरूम नहीं रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि मान और बैंस ने गरीबों के बच्चों को अपने सपने पूरे करने और खुलकर उड़ने के पंख दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण हो रहा है। 20 हजार स्कूलों को 1500 करोड़ों से सुधारेंगे। सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा। वाई-फाई की सुविधा भी सरकारी स्कूलों में मिलेगी।
केजरीवाल बोले- नेता चुनाव से डरते हैं
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन ना करने की अपील भी की । केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन, कभी मत होने देना। ये देश को बर्बाद कर देंगे। नेता चुनाव से डरते हैं, यह चुनाव खत्म करना चाहते हैं। नेता वोट मांगने आता तो चार काम करके जाता है। वन नेशन वन इलेक्शन, साढ़े चार साल दुनिया घूमेंगे और 6 महीने शकल दिखाने आएंगे।
गुरुओं की धरती से शिक्षा की क्रांति शुरू की गई’
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये रैली देश की राजनीति को नई दिशा देगी। आम आदमी पार्टी ने रिवायती पार्टी के नेताओं को लोगों के घरों तक जाने को मजबूर कर दिया है। सीएम मान ने कहा कि गुरुओं की धरती से शिक्षा की क्रांति शुरू की गई है। सरकारी स्कूल में जिस शानदार पढ़ाई की शुरुआत 70 साल पहले होने चाहिए थी वो अब हुई है।
हर 15 दिन में नए स्कूल होंगे तैयार
सीएम भगवंत मान ने कहा कि चुनावों से पहले सबसे बड़ी गारंटी शिक्षा की दी थी। हमने यह गारंटी पूरी की है। पहला स्कूल तैयार हो चुका है। अब सरकारी स्कूल में एडमिशन होने लगेगा। पंजाब के लिए लग रहा था कि यह इम्पॉसिबल है, लेकिन सभी ने मेहनत की और हमारा पहला एमिनेंस स्कूल तैयार हो चुका है। यहां पेरेंट्स ने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटाकर दाखिल करवाया है। यह पेरेंट्स का विश्वास है। अब हमने 20-20 कि.मी. ट्रांसपोर्ट शुरू करवा दी है। पेरेंट्स इंटेलिजेंट बच्चियों को भी हटा लेते थे क्योंकि ट्रांसपोर्ट नहीं थी। पंजाब वाले इज्जत देखते थे। हम पूरे देश के लिए वन नेशन व एजुकेशन की बात करते हैं। जैसी अमीरों के बच्चों को शिक्षा मिलती है, वैसे ही गरीब के बच्चों को भी मिलने लगेगी। अब हर 15-15 दिन के बाद स्कूल तैयार होते रहेंगे और उनके नवीनतम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
सिर्फ स्मार्ट लिखने से स्कूल स्मार्ट नहीं होते
भगवंत मान ने कहा कि राम लीला के मैदान से ये क्रांतिकारी पार्टी निकली। अब बच्चों को क्वालिटी शिक्षा, फ्री ट्रांसपोर्ट दिया जा रहा है। पहले स्कूल तो स्मार्ट बना दिए गए। लेकिन सुविधाएं नहीं दी गई। भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ स्मार्ट लिखने से स्कूल स्मार्ट नहीं बन जाते। मान ने दिल्ली की शिक्षा नीति का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री कहा कि हमने दिल्ली के अनुभव से सीखा है। इसलिए बिना किसी देरी के काम हो रहा है।
‘पंजाब को लूटने वालों को बख्शेंगे नहीं
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से विपक्षी नेताओं को भी ललकारा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने कई नेताओं को मौके दिए। लेकिन इन्होंने सिर्फ जनता का लूटने का काम किया। हमारी सरकार ने हजारों सरकारी नौकरियां दी है। लेकिन पहले यहां सिर्फ चिट्टे का काम होता था। सीएम मान ने कहा कि पंजाब को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भगवंत मान ने ये भी कहा कि अमेरिका चांद पर प्लॉट काट रहा है और हम अभी भी स्कूल की चारदीवारी पर अटके हुए हैं।
अमृतसर में शिक्षा क्रांति की शुरुआत
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा- पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो गई है, आज स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे। मैं यह दावा कर सकता हूं कि यह स्कूल न केवल बुनियादी ढांचे के आधार पर, बल्कि पाठ्यक्रम और सुविधाओं के आधार पर भी राज्य के निजी स्कूलों को चुनौती दे सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें