अमृतसर,13 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार की इन्वेस्ट पंजाब स्कीम के तहत गुरु नगरी अमृतसर को एक फाइव स्टार होटल,58 थ्री स्टार होटल और 48 फूड कोर्ट मिलने जा रही है। नेशनल बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा ने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब स्कीम के अंतर्गत तीन प्रोजेक्टो की मंजूरी ली है। उन्होंने बताया कि तीनों प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने लिंक रोड पर फाइव स्टार रिची होटल का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस होटल में 140 कमरे, उपरी मंजिल पर एक रिवाल्विंग रेस्टोरेंट जिसमें से गुरु नगरी अमृतसर नजर आएगी और बड़ी-बड़ी पार्किंग होगी।
रिची होटल का निर्माण आने वाले डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाएगा।विजय शर्मा ने बताया कि जीटी रोड गोल्डन गेट के समीप नेशनल होटल हब 12.75 एकड़ जगह में 32 थ्री स्टार होटल,40 फूड कोर्ट और बड़ी पार्किंग का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का तीसरा प्रोजेक्ट अजनाला रोड पर नेशनल AEROTROPLIS है, 8 एकड़ जगह में 26 थ्री स्टार होटल,8 फूड कोर्ट बड़ी पार्किंग का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल होटल हब और नेशनल ऐरोट्रोपलिस प्रोजेक्ट में इंटरनेशनल इन्वेस्टर भी शामिल हो रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें