अमृतसर,24 सितंबर (राजन):छेहर्टा में दशमेश एवेन्यू में एक महिला ने तेजाब पी लिया। परिवार के सदस्यों को जब इस बात का पता चला तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मायके पक्ष के बयानों के आधार पर मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मायके पक्ष ने उन पर दहेज के लिए परेशान करने के आरोप लगाए हैं। छेहर्टा के दशमेश एवेन्यू में मरने वाली महिला की पहचान सिमरनजीत कौर उर्फ शीतल (23) के तौर पर हुई है। मायके पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले ही पति गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी ।
बदनामी के डर से नहीं बढ़ाई बात
मृतका के पिता ने बताया कि 2 साल में कई वाक्य ऐसे हुए, जब लड़की घर आ गई, लेकिन हर बार उसे वापस छोड़ आए। ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। कई बार तो उसका विवाह तोड़ने की भी बात हुई, लेकिन हर बार मृतका यह कहकर मना कर देती थी कि इसे उनकी बदनामी होगी। उनकी बेटी की बीती रात दोबारा से पति और परिवार में लड़ाई हुई थी। झगड़ों से परेशान बेटी ने इस बार घर पर जानकारी नहीं दी और तेजाब पी लिया। इस घटना के बाद परिवार ने इसकी सूचना भी मायके में नहीं दी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें