
अमृतसर, 29 सितंबर (राजन):प्रॉपर्टी टैक्स ने नगर निगम का गल्ला भर दिया है। 30 सितंबर तक टैक्स अदा करना वालों को 10% रिबेट मिल रहा है।जिसका लाभ लेते हुए प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वालों ने तेजी पकड़ी हुई है। इस वित्त वर्ष में अब तक विभाग को 23.93 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हो चुका है। अभी कल का दिन शेष है। कल शनिवार को छुट्टी के बावजूद भी नगर निगम के सभी सीएफसी सेंटर टैक्स लेने के लिए देर शाम तक खुले रहेंगे। निगम को 30 सितंबर को भी डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक टैक्स आने की पूरी संभावना है। इस तरह से नगर निगम पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ देगा। पिछले साल 30 सितंबर तक 24.80 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ था।
ट्रिलियम मॉल से आया 1.83 करोड़ टैक्स
नगर निगम को आज ट्रिलियम मॉल से 1.83 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स आया है। ट्रिलियम मॉल से आए भुगतान का चेक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव विशाल वधावन ने निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को दिया । इसके अलावा मॉल का अमृतसर से 75.53 लाख रुपये टैक्स आया। चाहे मॉल ऑफ़ अमृतसर से निगम को कम प्रॉपर्टी टैक्स आया है। इसकी पहले से ही जांच चल रही है।निगम को आज 1 दिन में 2.93 करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। निगम को पिछले वर्ष 30 सितंबर तक 24.80 करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ और 30 सितंबर के दिन 1.52 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था।जबकि इस वर्ष इससे अधिक टैक्स एकत्रित हो सकता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News