पूरे क्षेत्र में फैला धुआं , फैक्ट्री के गोदाम में पड़े लगभग 500 तेल के ड्रमो में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा

अमृतसर,5 अक्टूबर (राजन): मजीठा रोड के साथ पड़ते क्षेत्र नाग कला में एक दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री क्वालिटी फार्मा में आज दोपहर 3:00 बजे आग लग गई। फैक्ट्री के गोदाम में पड़े लगभग 500 तेल के ड्रामो को आग लगने से आग में भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के आसपास क्षेत्र में चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी सूचना मिलने पर विभाग के सभी वरिष्ठ अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर एयरफोर्स विभाग, मजीठा नगर कौंसिल, खन्ना पेपर मिल, सेवा समिति और नगर निगम अमृतसर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई।
शाम 6:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया। कुल 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है। नगर निगम के फायर अफसर दिलबाग सिंह, सब फायर ऑफिसर अनिल लूथरा, सब फायर अफसर जगमोहन सिंह, जोगिंदर सिंह, सरताज सिंह और अन्य मौके पर ही मौजूद है। फायर ब्रिगेड के विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन में भी मंगवाई गई है। क्वालिटी फार्मा की फैक्ट्री का एक हिस्सा तो पूरी तरह जलकर राख हो चुका है।फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा आसपास की फैक्ट्री तक आग न पहुंचे, इस पर सतर्कता भरत रहे है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें