अमृतसर,11 अक्टूबर (राजन): नगर निगम पर पार्किंग स्टैंड माफिया पूरी तरह से हावी है। पिछले लंबे अरसे से निगम के इस वक्त आधिकारिक तौर पर चल रहे 10 पार्किंग स्टैंड बिना अलॉटमेंट के चल रहे हैं। जिससे नगर निगम को लाखों रुपयो की हानि हो रही है। जिसमें पुरानी सब्जी मंडी, गुरु नानक भवन सिटी सेंटर, माता कोंला अस्पताल, डिस्टिक लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल,एसबीआई बैंक, नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू, पार्किंग स्टैंड आउटसाइड न्यू डीटीओ ऑफिस, सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड और पार्किंग स्टैंड केडी अस्पताल नगर निगम द्वारा अलाट ही नहीं किए गए। इन 10 पार्किंग स्टैंड से नगर निगम को सालाना लगभग 24 लाख रुपया आ सकता है। जिससे नगर निगम को वित्तीय हानि हो रही है। इस वक्त नगर निगम के अधिकारी तौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड, टेलीफोन एक्सचेंज, मच्छी मंडी और कचहरी परिसर के बाहर ही पार्किंग स्टैंड चल रहे हैं।
दर्जन से अधिक चल रहे अवैध पार्किंग स्टैंड
शहर में कुछ मार्केटों, फ्लाई ओवर के नीचे, शहर के बड़े-बड़े अस्पताल के बाहर, बैंकों के बाहर तथा अन्य नगर निगम की जमीनों पर पार्किंग माफिया द्वारा पार्किंग स्टैंड चलाए जा रहे हैं। नगर निगम की जमीन पर पार्किंग स्टैंड चलने वाले बाकायदा तौर पर वाहनों पर पर्ची लगाकर वसूली भी करते हैं। किंतु इन से नगर निगम को कोई भी आमदनी नहीं आ रही है। नगर निगम का लैंड विभाग इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें