अमृतसर,15 दिसम्बर(राजन गुप्ता ): मेयर एवं कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर नगर निगम के उत्तरी जोन के अधीन आते अलग-अलग विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारीओं के करोना टैस्ट करवाए गए। महाराजा रंजीत सिंह पैनोरमा कंपनी बाग में सिविल विभाग, ओ एंड एम विभाग, स्वास्थ विभाग, बागबानी विभाग और प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कुल 113 अधिकारिओं कर्मचारियों के टैस्ट हुऐ और यह सारे टैस्ट नेगेटिव पाए गए। इस अवसर पर मेयर स्वयं उपस्थित रहे। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहाँ कि नगर निगम की तरफ से समूह विभागों के अधिकारिओं और कर्मचारियों के टैस्ट करवाऐ जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए हमारे अधिकारी, कर्मचारी दिन रात परिश्रिम करते है और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए यह टैस्ट करवाये जा रहें है। उन्होंने शहरवासियों को अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति को करोना के लक्षण दिखाई देते है तो वह अपनी नैतिक जिम्मेवारी निभाते हुए अपना एवं आपने संपर्क में आये हुए लोगो का भी टैस्ट जरूर करवाए। इस अवसर पर एक्सईएन मंजीत सिंह , एस .डी. ओ. एस पी सिंह, जे.इ रमन कुमार , सरदूल सिंह , हरिंदर सिंह,तरसेम कुमार, विशवदीप सिंह आदि मोजूद थे.
39 लोग कोरोना पॉजिटिव
आज जिला अमृतसर में 39 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए । आज संक्रमित हुए लोगो मे 27 लोग कमन्युंटी से तथा 12 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज किसी भी कोरोना मरीज के मरने की रिपोर्ट नहीं है।