अमृतसर,28 अक्टूबर : अमृतसर बसाने वाले श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर शनिवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन अरदास के बाद अकाल तख्त से रवाना हुआ। पंज प्यारों की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इस नगर कीर्तन में गतका पार्टियों, बैंड पार्टियां और स्कूली स्टूडेंट्स ने खास तौर पर हिस्सा लिया। गतके में नन्हे बच्चे ने हथियारों के साथ करतब दिखाए। इस दौरान पूरे शहर में जगह-जगह संगत के लिए लंगर लगाए गए।
कहा-कहा से गुजरा नगर कीर्तन
ये नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से निकल कर जलियांवाला बाग,घी मंडी चौक, शेरां वाला गेट, महा सिंह गेट, चौक राम बाग, हॉल गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, बेरी गेट, खजाना गेट, गेट हकीमां, भगतां वाला चौक, चाटीविंड चौक, सुल्तानविंड गेट, घी मंडी से सीधा वापस श्री दरबार साहिब में पहुंचा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें