Breaking News

पुलिस की बहुत बड़ी कार्रवाई :सट्टे बाजी,जुआ खेल रहे 21 लोगों को गिरफ्तार कर 41.76 लाख नगदी की बरामद

जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी-1 प्रभजोत सिंह विरक।

अमृतसर,29 अक्टूबर : अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट  की पुलिस ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापेमारी करके सट्टेबाजी और जुआ खेल रहे 21 लोगों को गिरफ्तार करके 41.76 लाख रुपये बरामद किए हैं।अमृतसर में दीवाली नजदीक आते ही सट्टेबाजों पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरु हो गई है। लोग बड़े स्तर पर सट्टेबाजी कर रहे थे ।  एडीसीपी सिटी-1  प्रभजोत सिंह विरक  ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोहारका रोड स्थित आरबी एस्टेट में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। जहां एक फार्म हाउस में चल रहे बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे विभिन्न शहरों/जिलों के लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा मामले में आईटी विभाग और अन्य कई पहलुओं से जांच की जाएगी।

कैंटोनमेंट थाना की पुलिस ने केस अपराध 13/3/67 जुआ अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय हांडा पुत्र मदन लाल निवासी मकान नंबर 351, रोज़ एस्टेट मजीठा रोड,शिवम अरोड़ा पुत्र बिट्टा घर 4406, जुझार सिंह एवेन्यू अजनाला रोड, सुहैल पुत्र इंद्रजीत शर्मा हाउस नंबर 238, मकबूल रोड, साहिल पुत्र हरजिंदरपाल निवासी मकान नंबर 30/12, नजदीक बस स्टैंड जवाहर नगर, लुधियाना,लविश पुत्र राजन निवासी मकान नंबर 147 गुरु बाजार सेठी वली, तरनतारन,अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी मकान नंबर 25, करतार शाह, बटाला,सुनील कुमार पुत्र रजिन्धर कुमार निवासी मकान नंबर 186, प्रेम नगर, बटाला,अमित बजाज पुत्र सुभाष चंद्र बजाज निवासी मकान 36 होली सिटी, अमृतसर,अजय कुमार* पुत्र देविंदर कुमार निवासी मकान नंबर 01, आरबी एस्टेट लोहारका रोड, अमृतसर,हरजोत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी मकान नंबर 372, मॉडल टाउन, रानी का बाग, अमृतसर,गोरव अग्रवाल पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी ठठियारी गेट, बटाला, सन्नी पुत्र प्रेम चंद वासी मकान नंबर 28 नजदीक बिजली पहलवान मंदिर लारेंस रोड, अमृतसर,ऋषि कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ठठियारी गेट,बटाला,अमित अग्रवाल पुत्र सुंदर लाल निवासी मकान नंबर 137, गोपला नगर, बटाला ,जग्गा सिंह पुत्र बियांत सिंह निवासी गांव चौकी जिला लुधियाना, गगनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी नुरदीन अड्डा, तरनतारन, वरिंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी तलवंडी चौगला, बटाला,शेर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी मकान नंबर 284, गली नंबर 5 कोट मिट सिंह तरनतारन रोड, अमृतसर, संजीव कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी गली बाग वली खूह बॉम्बे वाला अमृतसर, राहुल कंडा पुत्र सतनाम सिंह, जरनैल ढाबा जंडियाला रोड, तरनतारन,नितिन चोपड़ा पुत्र अविनाश चोपड़ा निवासी आरबी एस्टेट, लुहारका रोड, अमृतसर शामिल है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

चिनी गैंग के सिंडिकेट के 6 सदस्य गिरफ्तार; एक 17 मामलों में वांटेड, हथियार बरामद

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर,  9 अक्टूबर: कमिश्नरेट पुलिस ने चिनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *