अमृतसर, 19 दिसंबर (राजन गुप्ता): स्थानीय निकाय विभाग के मुख्य सचिव ए के सिन्हा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्थानीय निकाय विभाग में दर्जनों अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें नगर निगम अमृतसर मे तैनात एटीपी हरकिरन कौर का तबादला नगर निगम पठानकोट में तथा डीसीएफए अश्विनी कुमार का तबादला लुधियाना नगर निगम से अमृतसर नगर निगम में हुआ है। डीसीएफए संदीप कुमार का तबादला नगर निगम अमृतसर से नगर निगम पठानकोट में हुआ है।
Check Also
शहर में किसी तरह के भी अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं, निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान छेड़ेगा : नगर निगम कमिश्नर
ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी अवैध कब्जे हटाते हुए। अमृतसर,11 …