
अमृतसर,8 नवंबर:निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नेतृत्व में अमृतसर के बचत भवन में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह-अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र बटाला के विधायक शेरी कलसी, विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू, विधायक डॉ. अजय गुप्ता, विधायक जीवनजोत, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर , लोकसभा प्रभारी इकबाल सिंह भुललर मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी हाईकमान की ओर से जिला स्तरीय कमेटी का नेतृत्व मंत्री हरजोत बैंस करेंगे। इसी प्रकार, योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में समितियों का गठन किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
Amritsar News Latest Amritsar News