अमृतसर,22 दिसंबर (राजन गुप्ता): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा 23 दिसंबर को किसान दिवस के उपलक्ष्य में वह खुद नगर निगम के पार्षदों के साथ कंपनी बाग मे सुबह 10:30 से लेकर 4 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी लहर के चलते कांग्रेस पार्टी इसका डटकर विरोध कर रही है। मेयर रिंटू ने ट्वीट करके कहा कि
Check Also
नगर निगम द्वारा ” फायर सेफ्टी वीक ” के तहत लोगों को किया गया जागरूक: निगम कमिश्नर औलख विशेष तौर पर मौजूद रहे
अमृतसर, 17अप्रैल (राजन): नगर निगम द्वारा ” फायर सेफ्टी वीक ” के तहत आज अल्फा …