अमृतसर,22 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम इस वक्त भी प्रॉपर्टी टैक्स में भारी पिछड़ रहा है ।अब तक इस वित्त वर्ष में नगर निगम को 13.39करोड रूपये टैक्स एकत्रित हुआ है। जिसमें 30 हजार पार्टियों द्वारा टैक्स जमा करवाया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले में विभाग इस वक्त 7 करोड़ रूपये पीछे चल रहा है। पिछले वित्त वर्ष में विभाग को 31 दिसंबर तक 20.68 करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित हुआ था। 31 दिसंबर के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों को 10% जुर्माना भरना पड़ेगा। इस वक्त विभाग नॉर्थ जोन क्षेत्र में भारी पिषड़ रहा है।निगम कमिश्नर ने रिव्यू मीटिंग में भी विभाग के सभी सुप्रींटेंडेंटो को फटकार भी लगाई थी। अब इस संबंधी कमिश्नर दोवारा फिर रिव्यू मीटिंग की जा रही है। इस वक्त शहर में प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी को लेकर 10 सुपरिटेंडेंट तथा भारी-भरकम इंस्पेक्टर व रिकवरी क्लर्को की टीम कार्यरत है।
नोटिस भेज डिफाल्टरो पर कार्रवाई करने के दिए हैं आदेश: संदीप रिशि
नगर निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि सुपरिटेंडेंटो को डिफाल्टर पार्टियों को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते 20 से 25% तक कम टैक्स आ सकता है किंतु इस वक्त तो इससे कहीं अधिक टैक्स कम एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के उपरांत डिफॉल्टरो पर करवाईया शुरू हो जाएगी।
Check Also
सेवानिवृत हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर और जे ई को ओ एंड एम विभाग ने विदाएगी पार्टी
अमृतसर,3 अक्टूबर: नगर निगम के सेवानिवृत हुए सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और ओ एंड एम …