अमृतसर,20 नवंबर: अमृतसर देहाती पुलिस ने 9 तस्करों को ड्रग मनी, हेरोइन और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। लगभग 10 दिनों के अंदर-अंदर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारत-पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर चल रहे तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अमृतसर देहाती पुलिस के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई पुलिस स्टेशन लोपोके की तरफ से की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक को खंगाला गया। जिसके बाद कुछ ऐसे व्यक्ति भी मिले, जो हवाला के जरिए पैसों को क्रॉस बॉर्डर भेजने का काम करते थे।पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में कुल 9 लोग पकड़े गए हैं। जिनसे एक कार व एक मोटर साइकिल भी रिकवर किया गया है।
14.55 लाख ड्रग मनी भी जब्त
ये तस्करी का बड़ा गिरोह है, जो हेरोइन की तस्करी के अलावा पैसों को सरहद पार भेजने जैसे कामों को अंजाम देते थे। ये पैसा हवाला के जरिए भेजा जाता था। इस गिरोह से कुल 14.55 लाख रुपए ड्रग मनी जब्त की गई है। वहीं, आरोपियों से 110 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल व एक डोंगल भी जब्त की गई है।
डोंगल के जरिए इनस्क्रिप्टेड एप से जुड़े थे तस्कर
इन तस्करों के पाकिस्तान से भी लिंक सामने आए हैं। आरोपियों से जब्त की गई डोंगल के जरिए ये तस्कर अपने मोबाइलों पर बिना सिम के इंटरनेट प्रयोग करते थे। वहीं, इनस्क्रिप्टेड एप का प्रयोग कर पाकिस्तान में बैठे तस्करों से आरोपी बात किया करते थे। फिलहाल आरोपियों के फोन जब्त करके जांच की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें