अमृतसर,24 दिसंबर (राजन): विधायक सुनील दत्ती ने वार्ड नंबर 9 मे पड़ते वाइट एवेन्यू क्षेत्र के पार्को को बढ़िया बनवाने के कार्यों का शुभारंभ किया ।विधायक दत्ती ने कहा कि इन क्षेत्रों में पढ़ते पाको को आधुनिक तथा बढ़िया बनाया जा रहा है। उन्होंने वार्ड नंबर 9 के पार्षद पति विजय उमट तथा उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि सभी वार्ड नंबर 9 मे निरंतर विकास करवाने में जुटे रहते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी तरफ से वार्ड के परिवार को किसी तरह की भी कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा वार्ड एक परिवार की तरह से ड्यूटी निभाई जा रही है ।इस अवसर पर दत्ती द्वारा व्हाइट एवेन्यू क्षेत्र के लोगों से मीटिंग करके उनकी समस्या भी सुनकर मौके पर अधिकारियों को पहल के आधार पर हल करने के निर्देश जारी किए।इस अवसर पर पार्षद सोनू दत्ती,पार्षद पति विजय उमट तथा वार्ड के लोगमौजूद थे।
Check Also
शहर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल : जगह-जगह पर लगे गंदगी के ढेर
अमृतसर, 13 जुलाई(राजन): शहर की सफाई व्यवस्था का इस वक्त बुरा हाल है। जगह-जगह पर …