अमृतसर,7 दिसंबर :जिला शिक्षा अधिकारी, सेकेंडरी अमृतसर सुशील कुमार तुली द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेरका बॉयज, अमृतसर का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति जांची। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन संपूर्ण के तहत विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को जांचने के लिए विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए, जिनका विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। इसके अलावा विद्यालय में पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई एवं मध्याह्न भोजन आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए तुली ने विद्यालय में चल रही पढ़ाई व अन्य गतिविधियों, साफ-सफाई आदि पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों से शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है। प्रिंसिपल नवजोत खुराना के कुशल नेतृत्व और समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत के कारण वेरका स्कूल के लड़के हर दिन नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार तुली ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को स्वीप गतिविधियों के तहत अपना वोटर कार्ड बनवाने तथा सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके साथ जसबीर सिंह जिला कैरियर गाइडेंस काउंसलर एवं गौरव कुमार उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें