अमृतसर,7 दिसंबर (राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज कटरा आहलूवालिया क्षेत्र में गलियों को बनवाने के विकास कार्यों के उद्घाटन किए। डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पहले इस क्षेत्र में सीवरेज की कुछ समस्या थी , जिसका हल निकाल दिया गया है। जिस कारण अब गलियां बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कटरा आहलूवालिया के दुकानदारों ने उनको बिजली की तारों और सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या बताई है। जिनको पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर पहले भी वह नगर निगम अधिकारियों से मीटिंग कर चुके हैं। उन्होंने कहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी की गाड़ी लगातार उनके क्षेत्र में आएगी।
बिजली मीटर लोड बढ़ाने के लिए एन ओ सी लेने की समस्या का भी हल निकालेंगे
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि वाॉल्ड सिटी के दुकानदारों को अगर अपना बिजली के मीटर का लोड बढ़ाना होता है, उसके लिए नगर निगम के एमटीपी विभाग से NOC लेनी पड़ती है। यह एक जटिल प्रक्रिया है और लोगों का पैसा भी खर्च होता है। उन्होंने कहा कि इस सबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात कर ली गई है। इस समस्या का भी हल आने वाले दिनों में निकाल दिया जाएगा । मौके पर दुकानदारों ने अपनी कुछ समस्या बताई। विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को पहल के आधार पर समस्याएं हल करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कटरा आहलूवालिया मार्केट के दुकानदारों ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का धन्यवाद किया। इस अफसर पर पूर्व पार्षद जनरल सिंह ढोड,दीपक चड्ढा,विक्की,विक्रम बग्गा,ओपी बिबलानी, सुमित,रोहित, सुदेश कुमार, नगर निगम अधिकारी और भारी संख्या में दुकानदार शामिल थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें