अमृतसर,20 दिसंबर (राजन): नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने अवैध तौर पर बन रही 10 बिल्डिंगों का निर्माण कार्य बंद करवा कर सामान जप्त किया। सेंट्रल जोन के एटीपी परमजीत सिंह दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, फील्ड स्टाफ के साथ शेरा वाला गेट, मान सिंह गेट व अंदरून क्षेत्रों में निर्माणाधिन होटलो का कार्य बंद करवा दिया गया। एटीपी परमजीत सिंह दत्ता ने बताया कि इनमें छह बिल्डिंगों को विभाग ने पहले से ही सील किया हुआ है। सीलिंग होने के बावजूद भी पीछे से रास्ता निकाल कर निर्माण कार्य चल रहे थे। उन्होंने बताया कि सीलिंग के बावजूद निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि फिर निर्माण शुरू किया तो इनके विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चार जगह पर बिना नक्शे मंजूर करवाए निर्माण चल रहे थे, उनके भी कार्य बंद करवा कर सामान जप्त किया गया है। जप्त किए गए सामान को वापस नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोग भी नक्शे मंजूर करवा कर ही निर्माण कार्य शुरू करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें