
अमृतसर,25 दिसंबर:विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा मंदिर कमेटियों के पदाधिकारीयों ने श्री दुर्गियाणा तीर्थ स्थित श्री वेद कथा भवन से अक्षत कलश सिर पर रखकर अपने निर्धारित जगहों पर ले कर गए। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने श्री दुर्गियाणा कमेटी के सहयोग से अक्षत कलश वितरण किया। अक्षत कलश राष्ट्रीय सेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख रामेश्वर दत्त, श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी की प्रधान प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला, श्री बड़ा हनुमान मंदिर के चैयरमैन डॉक्टर राकेश शर्मा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के हरदीप दुग्गल, राष्ट्रीय सेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक बलबीर राणा, विभाग से संगठन मंत्री साहिब वालिया, विश्व हिंदू परिषद के नगर कार्यवाहक कंवल कपूर तथा अन्य कई पदाधिकारी ने वितरण किए।

राष्ट्रीय सेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख रामेश्वर दत्त ने कहा कि महानगर को करीब 23 नगरों में बांटा गया है, जिन्हें यह अक्षत कलश दिया गया है, वह अपने नजदीक के मंदिरों में सुशोभित करेंगे तथा एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक हर एक घर में भगवान श्री राम के समागम का न्योता देंगे। इसके अलावा मंदिर कमेटीया ने भी कलश प्राप्त किए है और करीब 50 कलश वितरण किए गए हैं। जो पूरे महानगर के घरों में श्री राम का 22 जनवरी को होने वाले समागम का न्योता देंगे। अक्षत कलश को ले जाने वाले अपने क्षेत्र में यात्रा भी निकलेंगे, ताकि लोगों को जागृत किया जाए।
22 जनवरी को दुर्गियाणा तीर्थ तथा महानगर के सभी मंदिरों में धार्मिक समागम होंगे
श्री दुर्गियाणा कमेटी की प्रधान प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि 22 जनवरी को तीर्थ तथा महानगर के सभी मंदिरों में धार्मिक समागम होंगे। हर एक व्यक्ति को श्री राम नाम का जाप करना चाहिए। कमेटी द्वारा अयोध्या में लंगर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव डा. जगमोहन सिंह राजू, हरिंदर अग्रवाल, अशोक कपूर, ऋषि अरोड़ा, सुनील बांसल, प्रवीण कुमार, माला चावला, प्रवीण कुमार, हरदीप दुग्गल, वरुण महाजन, विनय वशिष्ठ, राकेश पाठक, विजय खन्ना, वजीर चंद, पुनीत वर्मा, जगदीश मेहरा, जुगल, ऋषि खन्ना, राज तथा अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें