
अमृतसर,7 जनवरी: सरकारी स्कूल के छात्र की ठंड के
कारण मौत हो गई। छात्र को ठंड के कारण बुखार आया था। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र के दिमाग में बुखार के कारण सूजन आ गई थी। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। छात्र की पहचान प्रदीप सिंह निवासी अजनाला के गांव वरीआह के रूप में हुई है। वह गांव के ही सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता था। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस सर्दी के चलते छुट्टियां बढ़ाने में असमर्थता जाहिर कर चुके हैं। 7 साल के प्रदीप कुमार को 31 दिसंबर को बुखार चढ़ गया था। जिसके बाद उसे अजनाला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां से उसे अमृतसर रेफर किया गया था। 3 दिन तक अलग-अलग अस्पतालों में भटकने के बाद परिवार बच्चे को घर वापस ले आया। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।
ठंड का कहर
लगातार ठंड का कहर जारी है। दिसंबर महीने की 22 तारीख के बाद से अब तक धूप नहीं निकली है। तापमान भी सामान्य से 7 डिग्री नीचे चल रहा है। रविवार सुबह अमृतसर का तापमान 5.8 डिग्री रहा है। वहीं पिछले एक हफ्ते से तापमान 5 से 9 डिग्री के बीच चल रहा है।
मंत्री ने कहा- छुट्टियां बढ़ाना संभव नहीं
बीते दिन पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने साफ कहा था कि सर्दी के बावजूद भी स्कूलों में अब और छुट्टियां नहीं होंगी। वह भी महसूस कर रहे हैं कि सर्दी बहुत है, लेकिन शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अभी छुट्टी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हर साल स्टूडेंट्स को 230 दिन स्कूल जाना जरूरी होता है, लेकिन इस सेशन में बाढ़ के चलते पहले ही काफी छुट्टियां हो चुकी हैं। जिसके कारण अभी छुट्टियां करना संभव नहीं है। बैंस ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव भी हैं, जिसके चलते बोर्ड परीक्षा भी फरवरी में शुरू की जा रही हैं।
दिल्ली सरकार ने 10 जनवरी तक की छुट्टियां
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सर्दियों के चलते 10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News