अमृतसर,12 फरवरी : जिले के सभी ब्लॉकों में मैग्नेरगा योजना के तहत विभिन्न विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिनमें नालियों का निर्माण, पेयजल टैंकों का निर्माण, श्मशान घाट के जमीनी स्तर में सुधार, सड़क निर्माण कार्य और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि मगनरेगा के तहत ब्लॉक अजनाला में करीब 40 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत रायपुर कलां, बलाका अजनाला के पंज गारी निज्जर में जल निकासी नहर का निर्माण, गांव खानवाल, छोटा फत्तेवाल, गांव अलीवाल कोटली, भोएवाली, बाल बावन, तलवंडी भंगवा, गांव खानवाल और बल्लरवाल में श्मशान घाट का निर्माण किया जाएगा। कब्रिस्तान में ग्राउंड लेवल सही करने, गांव नंगल अंश, चौक फुदा, भोएवाली, मच्छीवाला में सरकारी स्कूल ग्राउंड का ग्राउंड लेवल सही करने और गांव बल्लरवाल में धूसी बांध का ग्राउंड लेवल सही करने को भी कहा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक वेरका में मैग्नेरगा के तहत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी जारी की गई है, जिसके तहत गांव भक्तूपरा में विभिन्न स्थानों पर सड़क का काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह ब्लॉक वेरका के गांव ओठियां में सड़क के काम के अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम भी किया जाना है। उपायुक्त ने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सारा कार्य उनकी देखरेख में होना चाहिए तथा सभी कार्यों की फोटो जीपीएस से ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थोरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों और तैयार किये गये अनुमान के अनुसार ही स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें