शहर में लगातार विकास जारी रहेगा:मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर, 8 जनवरी(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज विधानसभा क्षेत्र पूर्वी के क्षेत्र प्रताप नगर, वल्ला तथा वेरका मे लगभग 2 करोड़ रुपयों की लागत से गलियों व ग्रीन बेल्ट पार्को को बनाने तथा सीवरेज व्यवस्था के विकास विकास कार्यों के उद्घाटन किए।
मेयर रिंटू ने कहा कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है.जिससे इन क्षेत्रो के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी और साथ ही आसपास की कॉलोनियों के लोग विशेष कर पार्क का लाभ उठा सकेंगे।उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों को जीटी रोड पार करने की के लिए 100 फुट रोड और आस-पास के क्षेत्रों में एक “ग्रीन बेल्ट” स्थापित किया जा रहा है।
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर मे विकास लगातार जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर काम किया गया है और हमने शहर के हर कोने में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में हर संभव कोशिश की है।
इस अवसर पर पार्षद तलबीर कौर, चरणजीत सिंह बाबा,एस ई (सिविल) डी.एस. संधू, भलिंदर सिंह एक्सियन, जे.ई. आर एस गिल और क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।

Amritsar News Latest Amritsar News