वार्डो में कम लगे पॉइंट आने वाले दिनों में लग जाएंगे :मेयर रिंटू
अमृतसर, 9 जनवरी (राजन गुप्ता): गुरु नगरी में स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो गया है. इस प्रोजेक्ट के अधीन शहर में 66 हजार पॉइंट लग चुके हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत कुछ रोड लाइट पोलो के अर्थ लगने तथा कुछ सीसीएमएस बॉक्स लगने शेष है। सारी प्रक्रिया पूरे होने से स्ट्रीट लाइट के माध्यम से बिजली चोरी पर पूरी तरह से काबू हो जाएगा।
मेंटेनेंस के लिए शिकायत केंद्र की होगी स्थापना
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन जिस कंपनी द्वारा शहर में 66हजार प्वाइंट लगाए गए हैं, उसी कंपनी को 5 वर्ष के लिए मेंटेनेंस का ठेका देने का प्रावधान है।कंपनी को निगम 400रूपये पर पॉइंट प्रति वर्ष के हिसाब से अदा करेगी। कंपनी द्वारा खराब हुए स्ट्रीट लाइट प्वाइंट को 48 घंटों के भीतर ठीक करना होगा इस समय अवधि में अगर कंपनी पॉइंट ठीक नहीं कर पाएगी तो उसे जुर्माना लगाने का प्रावधान है। स्ट्रीट लाइट प्वाइंट खराब होने पर लोग ऑनलाइन या फोन पर शिकायत दर्ज कराने पर उनको मैसेज आ जाएगा और ठीक होने पर भी मैसेज आएगा।
मेंटेनेंस पर कंपनी का अपना होगा स्टाफ व मशीनरी
मेंटेनेंस करने पर कंपनी द्वारा का अपना स्टाफ व मशीनरी होगी। फिलहाल नगर निगम द्वारा मुहल्ला सुधार कमेटी के तहत 130 डीसी रेट पर मुलाजिम कार्यरत है। जो वार्ड वाइज स्ट्रीट लाइट ठीक करते है । निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के कार्यकारी इंजीनियर अश्वनी शर्मा ने कहा कि शहर के लगभग 300 पार्को में निगम के स्ट्रीट लाइट पॉइंट चल रहे हैं। इसकी मेंटेनेंस कुछ मुहल्ला सुधार कमेटी के मुलाजिम ही करेंगे।इसके इलावा स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस करने पर कंपनी की सुपरविजन करने के लिए मुलाजिमों को रहने दिया जाएगा ।मुहल्ला सुधार कमेटी के स्ट्रीट लाइट में कार्यरत बाकी बचे मुलाजिमों का निर्णय निगम की हाईकमान द्वारा किए जाना है।
मेंटेनेंस वर्क व शिकायत केंद्र की तैयारी पूरी: पंकज
स्मार्ट सिटी एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य करने वाली समुद्रा कंपनी के शहर में प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज ने बताया कि मेंटेनेंस वर्क व शिकायत केंद्र की कंपनी द्वारा लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तथा टेलिफोनिक लिंक के लिए आई बीआर ले रहे हैं।रंजीत एवेन्यू शेत्र में शिकायत केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी स्टाफ तथा मशीनरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । उन्होंने कहां कि इस वक्त भी किसी पॉइंट मे खराबी आने पर उनका स्टाफ मौके पर जाकर ठीक कर रहा है ।उन्होंने बताया कि गुरुवार को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मेयर करमजीत सिंह रिंटूऔर स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट की सीईओ व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल से मीटिंग होने के उपरांत शिकायत केंद्र की विधिवत तौर पर उद्घाटन हो जाएगा।
वार्डो में कम लगे पॉइंट आने वाले दिनों में लग जाएंगे: मेयर रिंटू
नगर निगम की 31दिसम्बर को हुई हाउस की बैठक में कुछ पार्षदों द्वाराअपनी अपनी वार्डो में एलइडी स्ट्रीट लाइट प्वाइंट कम होने बारे कहां गया था। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि जिन जिन वार्डों में कुछ पॉइंट कम लगे हैं,उन उन वार्डो में आने वाले दिनों में पॉइंट लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत केंद्र स्थापित होने से लोगों को भारी राहत मिलेगी।