अमृतसर, 5 मार्च (राजन): नगर निगम के आमदनी वाले विभाग निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। निगम ने साल 2023 -2024 बजट में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का निर्धारित लक्ष्य 45 करोड रुपए रखा था, आज तक विभाग द्वारा 33.56 करोड़ रुपए एकत्रित किया गया है। वाटर सप्लाई सीवरेज बिल का 15 करोड रुपए बजट में लक्ष्य रखा गया था जबकि विभाग द्वारा आज तक 9.37 करोड़ रुपए एकत्रित किया है। इसी तरह से लाइसेंस विभाग का लक्ष्य 4 करोड रुपए रखा हुआ है, लाइसेंस विभाग द्वारा 5 मार्च तक 92.39 लाख रुपये एकत्रित किए गए हैं। नगर निगम का लैंड विभाग भी निर्धारित किए गए लक्ष्य से काफी पीछे है। सेल का लैंड का 20 करोड रुपए लक्ष्य में कुछ भी नहीं आया है। किराए का लक्ष्य 5 करोड़ रुपए में से अब तक बहुत ही कम किराया वसूला गया है। तहबाजारी का बजट 4 करोड रुपए रखा गया था। इसमें भी लगभग 70.60 लाख रुपए एकत्रित हुए हैं। एमटीपी विभाग भी लक्ष्य से पीछे चल रहा है। इस वित्त वर्ष में मात्र 25 दिन शेष रह गए हैं।निगम के मात्र विज्ञापन विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक आमदनी की है। आने वाले दिनों में लोकसभा इलेक्शन कोड लगने से पहले नगर निगम ने अपना बजट भी पेश करना है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें