अमृतसर,24 अप्रैल: अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की राही परियोजना के अंतर्गत अब तक 927 ई- ऑटो और 14 पिंक ऑटो सड़कों पर उतरे हैं। राही परियोजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए 14 मार्च को पिंक ऑटो देना शुरू किया गया। उस वक्त 5 महिलाओं को पिंक ऑटो की चाबियां सोपी गई थी । पिंक ऑटो लेने वाली महिलाओं को 90 सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। लगभग 3.30 लाख रुपए के पिंक ऑटो लेने वाली महिलाओं को 2.97 लाख रुपए सरकार देगीऔर मात्र 33 हजार रुपया महिलाओं को कैश देना होगा या 33 हजार रुपए की बैंक से आसान किस्त भी करवाई जा सकती है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की यह बहुत ही लाभदायक परियोजना है। इतने दिन बीत जाने के बाद सिर्फ 14 पिंक ऑटो सड़कों पर उतरे हैं। पहले 200 पिंक ऑटो लेने वाली महिलाओं को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।अमृतसर स्मार्ट सिटी की यह परियोजना 30 जून तक ही है। इसका महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
पिंक ई ऑटो कॉन्सेप्ट जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को रोजगार देगा
पिंक ई ऑटो कॉन्सेप्ट जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को रोजगार देगा।उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा अवसर है जो अपनी आजीविका कमाना चाहती हैं और अपने परिवार को चलाना चाहती हैं। पिंक ई ऑटो कॉन्सेप्ट जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को रोजगार देगा और यह शहर को प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ स्वच्छ और हरित बनाने के लिए भी फायदेमंद है।
927 ई ऑटो ही सड़कों पर उतरे
राही परियोजना के अंतर्गत पुराने डीजल ऑटो के एवज में ई ऑटो सब्सिडी के साथ दिए जा रहे हैं। यह परियोजना पिछले लंबे अरसे से चल रही है। किंतु इस परियोजना के अंतर्गत अभी तक 927 ई ऑटो ही सड़कों पर उतरे हैं।शहर को स्वच्छ रखने में ई ऑटो का भारी योगदान हैं क्योंकि पुराने डीजल ऑटो धुएं के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी फैलाते हैं। ई ऑटो लेने वालों को 1.40 लाख रुपयो की सब्सिडी दी जा रही है।बाकी की राशि बैंकों से आसान किस्तों पर मिल जाती है। यह परियोजना भी 30 जून तक ही हैं। डीजल ऑटो चालकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें