
अमृतसर,16 जून: अमृतसर में तापमान 45 डिग्री पार होने से भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन IIM अमृतसर के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को एयर कंडीशनर और एयर कूलर की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में वहां के छात्रों ने प्रबंधन का ध्यान खींचने के लिए अलग ही तरीके से विरोध जताया। उन्होंने हॉस्टल के मेस कम कैंटीन में सोकर विरोध जताया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बन गया है।हालांकि इसके बाद मीडिया से बातचीत में संस्थान ने कहा कि छात्रों की ओर से शिकायत की गई है। लेकिन उन्होंने हॉस्टल किराए पर ले रखा है। हॉस्टल की बिजली लाइन हैवी वोल्टेज सहने में सक्षम नहीं है। जल्द ही एयर कूलर लगा दिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया तीन सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।
विरोध प्रदर्शन का लिया सहारा
IIM स्टूडेंट्स का कहना है कि मैस व कैंटीन में एयर कंडीशनर की सुविधा है, लेकिन हॉस्टल में यह सुविधा नहीं है। हॉस्टल में कूलर भी नहीं हैं। गर्मी बहुत ज्यादा हो गई है, ऐसे में स्टूडेंट्स को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसलिए स्टूडेंट्स खाने के समय में जुटे थे। इसके बाद वहां पर सोकर उन्होंने विरोध जताया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि स्टूडेंट्स ने बताया कि वह इस मामले को काफी समय से उठा रहे हैं। लेकिन उसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाना पड़ा।
2015 में शुरू हुआ था संस्थान
IIM अमृतसर साल 2015 में शुरू हुआ था। उस समय संस्थान में 45 स्टूडेंट्स थे। वहीं, उस समय से संस्थान सरकारी पॉलिटेक्निक की एक इमारत में चल रहा है। अभी तक स्टूडेंट्स व फैकल्टी के लिए हॉस्टल नहीं बन पाया है। वहीं, अब संस्थान में 600 के करीब स्टूडेंट्स हो गए हैं। किराए की इमारत में सब रह रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इनका निर्माण काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस तरह की दिक्कत समाप्त हो जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News