
नई दिल्ली, 21 जून :दिल्ली शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। ई डी ने लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने आज याचिका लगाई है। ई डी ने कहा है कि हमें अपनी दलीलें रखने का मौका नहीं मिला। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जमानत को चुनौती देने वाली ई डी की याचिका पर सुनवाई होने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश को प्रभावी नहीं माना जाएगा। इससे पहले ई डी ने ट्रायल कोर्ट से जमानत पर 48 घंटे का स्टे लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ये दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने की जा सकती हैं।दिल्ली सीएम को 1 लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरने का आदेश मिला है। कोर्ट ने कहा है कि विस्तृत फैसला शुक्रवार को अपलोड होगा । तब पता चल पाएगा कि दिल्ली सीएम को किस आधार पर बेल दी गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें