Breaking News

एसजीपीसी  की कंगना के खिलाफ पर्चा दर्ज करनेकी मांग : योगा गर्ल को नहीं मिलेगी माफी

अमृतसर, 5 जुलाई :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
की बैठक में हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित सांसद कंगना रनौट के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी है। एसजीपीसी  प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कंगना के खिलाफ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए विवाद के बाद सिखों के बारे में कहे शब्दों के आधार पर कार्रवाई.होनी चाहिए।प्रधान धामी ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट विवाद के बाद.CISF जवान सिख युवती का तो ट्रांसफर कर दिया गया,.लेकिन कंगना रनौट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।.वहीं, हिमाचल प्रदेश में पंजाबियों व सिखों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सरकार को सोचना चाहिए। इससे उनका.तो कोई नुकसान नहीं होगा, टूरिस्ट कम हो जाएंगे। इस बार से ही हिमाचल प्रदेश सरकार को सीख लेनी चाहिए कि.पंजाबियों ने इस बार हिमाचल प्रदेश की जगह जम्मू-कश्मीर.का रुख कर लिया है।

योगा गर्ल की गलती माफी लायक नहीं

एसजीपीसी प्रधान ने बताया कि बीते दिनों श्री दरबार साहिब परिसरमें योग का मुद्दा सामने आया था। युवती ने माफी भी मांगी, लेकिन कई बातें माफ करने योग्य नहीं होती। जबकि श्री दरबार साहिब परिसर के बाहर स्क्रीन लगी है व बार-बार सचेत भी.किया जाता है कि मर्यादा का ध्यान रखा जाए। लेकिन ऐसा नहीं होता। अगर इसी तरह गलतियों पर माफ किया जाता
रहा तो सही संदेश नहीं जाएगा।

राजस्थान में ज्यूडिशियरी पेपर विवाद पर लीगल एक्शन की तैयारी

प्रधान एडवोकेट धामी ने बताया कि बीते दिनों राजस्थान में ज्यूडिशियरी परीक्षा के दौरान दो सिख युवतियों को इसलिए.परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया, क्योंकि उन्होंन श्री साहिब व.कड़ा पहन रखा था। जबकि ये उनका मौलिक अधिकार है।.देखा गया है कि देश के एयरपोर्ट्स पर व विभिन्न परीक्षाओं.में सिखों के ककारों को लेकर परेशान किया जाता है। ऐसे.में एसजीपीसी  माहिरों की राय ले रही है, जिसके बाद लीगल.एक्शन लिया जाएगा।

श्री दरबार साहिब में फिल्मों की प्रमोशन नहीं कर पाएंगे स्टार

बीते कुछ समय में देखा गया है कि पंजाब व बॉलीवुड स्टार फिल्मों की प्रमोशन के लिए श्री दरबार साहिब आते हैं। वे माथा टेकते हैं और अपने साथ कैमरा मैन लेकर पहुंचते हैं। इस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की.तरफ से भी ऐतराज उठाया गया था।.लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसजीपीसी का कहना है कि श्री दरबार साहिब आस्था का केंद्र है। ऐसे में स्टार्स को सिर्फ श्रद्धालु बन माथा टेकने की अनुमति होगी, वे फिल्म की प्रमोशन नहीं कर पाएंगे। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

निकाय चुनाव की तैयारी में अकाली दल: 6 ऑब्जर्वर किए तैनात, पार्टी निशान पर चुनाव लड़ेंगे

सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा। अमृतसर, 9 दिसंबर: पंजाब में होने वाले नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *