
अमृतसर, 11 जुलाई: पुलिस ने पंजाब के विभिन्न शहरों में हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले दो गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सुखा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे गैंग के चार आरोपियों ने बीते दिनों एक युवक को गोली मार मोबाइल व लैपटॉप छीन लिया था। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर ने जानकारी दी कि गुरु रामदास नगर में रहने वाले हरप्रीत सिंह ने आईफोन
बेचने के लिए ओ एल एक्स पर विज्ञापन दिया था। बीते दिन 8 जुलाई को उन्हें फोन आया और वे शाम 5.30 बजे माल मंडी स्थित सरकारी स्कूल सारागढ़ी के पीछे मोबाइल फोन दिखाने के लिए चले गए।गुरु तेग बहादुर नगर के पार्क के पास दो आरोपी युवक खड़े थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो अन्य युवक आए और पिस्तौल निकाल उनके घुटने पर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी उनसे दो आईफोन व एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
जांच के बाद पुलिस ने पकड़े चार आरोपी
पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों राजपाल सिंह उर्फ राजा, रोबिन सिंह, सुमित शर्मा और लक्की को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी सुमित और रोबिन के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
सुखा गैंग के दो आरोपी भी काबू
एक अन्य मामले में पुलिस ने सुखा गैंग के दो सदस्यों हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ निवासी गोविंद और कोट खालसा निवासी संजीव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। गोविंद जहां मिठाई की दुकान पर काम करता है, वहीं संजीव प्राइवेट जॉब करता है। पुलिस ने दोनों से 1 नाजायज पिस्टल, 2 मैगजीन और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सुखा गैंग के सदस्य हैं, जो अमृतसर व आसपास के इलाकों में वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अब इनसे बरामद हथियारों का लिंक ढूंढने में जुट गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News