अमृतसर,18 जुलाई:डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी है कि खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य की गिरफ्तारी के साथ संभावित लक्ष्य हत्याओं को टाला हैं।अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने अमेरिका स्थित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और इटली स्थित सहयोगी रेशम सिंह के एक गुर्गे को अमृतसर से गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने विदेशी संचालकों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है।पकड़े गए आतंकी की पहचान गुरदासपुर के घनी के बांगर निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र लखबीर सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल आरोपी ने अमृतसर के ग्रामीण इलाके में पनाह ले रखी थी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल की प्लानिंग के बारे में जानकारियां हासिल कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें