अमृतसर,24 जुलाई:शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को स्पष्टीकरण देने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे।सुखबीर बादल श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। उनके साथ पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा तथा बलविंदर सिंह भूंदड भी थे । श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद सुखबीर श्री अकाल तख्त साहिब पर नत्मस्तक हुए। इसके बाद वो अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के समक्ष पेश हुए।15 जुलाई को तख्तों के सिंह साहिबान ने सुखबीर को 15 दिन के भीतर अकाल तख्त पर निजी तौर पर होकर स्पष्टीकरण देने का फरमान जारी किया था। सुखबीर सिंह बादल ने एक निमाने सिख की तरह 16 जुलाई को ही अकाल तख्त पर 15 दिनों में पहुंचने की पुष्टि कर दी थी।
जत्थेदार बोले- 5 सिंह साहिबानों की मीटिंग में खोलेंगे
सुखबीर सिंह बादल करीब 12 मिनट तक अंदर रहे। इसके बाद वह बाहर निकले और सीधा गाड़ी में बैठ गए।उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी जत्थेदार को अपना स्पष्टीकरण सौंपा है। जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल की तरफ से स्पष्टीकरण सौंपा गया है। इस स्पष्टीकरण को 5 तख्तों के जत्थेदारों की मीटिंग में खोला और पढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
बागी गुट के नेता सौंप चुके हैं माफीनामा
इससे पहले 1 जुलाई को शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट के नेताओं प्रेम सिंह चंदू माजरा, बीबी जागीर कौर तथा अन्यों ने श्री अकाल तखत पर पेश होकर जत्थेदार को पूर्व अकाली सरकार के दौरान हुई गलतियों एवं गुनाहों के लिए उन्हें माफीनामा सौंपा था। माफीनामा में कहा था कि पूर्व डिप्टी सीएम एवं पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में सरकार में रहते हुए उनसे बजर गुनाह हुए थे। जिसके चलते हुए इन गुनाहों का पश्चाताप करना चाहते हैं।सिंह साहिबानों का कहना था कि शिरोमणि अकाली दल प्रधान ने पंथ की सही तर्जमानी नहीं की है इसलिए वह ख़ुद अकाल तख्त पर पेश होकर अपना स्पष्टीकरण दें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें