अमृतसर,8 फरवरी(राजन): केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है । इस चैलेंज के तहत शहीदां साहिब को दरबार साहिब से जोड़ने वाली रामसर रोड तथा चाली खूँ स्थित नगर निगम कलोनी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है । जिसके लिए शहर के टाउन प्लानिंग, आर्किटेक्ट तथा अरबन डिज़ाइनिंग से संबंधित प्रोफेशनल तथा छात्र हिस्सा ले सकते हैं । इसकी जानकारी देते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी की सीईओ व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज का मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, पैदल चलने वालों को लिए सुविधाजनक, आर्थिक उत्पादतका बढ़ाने के मौके पैदा करना तथा हरा-भरा बनाना है । जिसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामसर रोड तथा चाली खूँ स्थित निगम कलोनी के लिए टाउन प्लानिंग, आर्किटेक्ट तथा अरबन डिज़ाइनिंग से संबंधित प्रोफेशनल्स तथा छात्र अपने डिज़ाइन सबमिट कर सकते हैं । इस प्रतियोगिता की सारी जानकारी www.smartnet.niua.org पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को इसी वेबसाइट पर जाकर 19 फरवरी तक खुद को रजिस्टर करना होगा और 18 मार्च तक अपने फाइनल डिज़ाइन सबमिट करने होगें । प्रोजेक्ट के लिए चुने गए फाइनल डिजाईनस को पांच-पांच हजार रूपए का ईनाम अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा दिया जाएगा।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन
सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …