अमृतसर,9 सितंबर:नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स पर 30 सितंबर तक मिलने वाली 10% रिबेट का उपभोक्ता लाभ ले रहे हैं। आज विभाग को 1424 पी टी आर के साथ 42.20 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने पर 10% रिबेट का लाभ लेने के लिए विभागीय अधिकारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले कई दिनों तक एम सेवा पोर्टल बंद रहने और विभाग के अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटिया लगने के कारण से प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अब एम सेवा पोर्टल में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लोगों द्वारा लगातार टैक्स भरा जा रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक 8.70 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है। उन्होंने बताया कि लोग रंजीत एवेन्यू स्थित सीएफसी केंद्र और निगम के जोन दफ्तरों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। इसके साथ-साथ लोग ऑनलाइन इस लिंक पर mseva.lgpunjab.gov.in टैक्स जमा करवा सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें