Breaking News

विजिलेंस ब्यूरो ने फायर ब्रिगेड विभाग के अफसर को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

गिरफ्तार किया गया फायर अफसर विजिलेंस अधिकारियों के साथ। 


अमृतसर,5 अक्टूबर:पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत शुक्रवार को तरसेम सिंह, फायर अफसर, बरनाला को 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी को शिकायतकर्त्ता हरदेव सिंह निवासी गांव झाड़ां, तहसील सुनाम जिला संगरूर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके बताया कि उसने अनाज मंडी बरनाला के सामने एक होटल के निर्माण के लिए प्लाट खरीदा था। अग्निशमक विभाग से एतराजहीनता सर्टीर्फिकेट (एन. ओ. सी.) जारी करने के बदले दोषी 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, परन्तु सौदा 40,000 रुपए में तय हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त फायर अफसर को 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्त्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी मुलजिम के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

32 साल पुराने मामले में एस एच ओ दोषी करारः स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला

अमृतसर, 18 दिसंबर: एडवोकेट सरबजीत सिंह वेरका ने जानकारी दी है कि करीब 32 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *