
अमृतसर,19 फरवरी (राजन):आज कुल 557हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वेक्सिग ली। 482हेल्थ वर्कर ने वैक्सिंग की दूसरी डोज ली हैँ ।सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने बताया आज अमृतसर चिल्ड्रन पीपी यूनिट में 22 ने पहली डोज, 28 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज, बाबा बकाला अस्पताल में 33 ने पहली डोज,17 ने दूसरी डोज, व्यास अस्पताल में 81 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज, , सिविल अस्पताल मे 139 ने पहली डोज तथा 14 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज ,लोपोके 38 ने पहली डोज,12 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज , मानावाला 10 ने पहली डोज, रंजीत एवेन्यू 33 ने पहली 8 ने दूसरी डोज , तरसिक्का मे 20, वेरका 39 ने पहली डोज,1ने दूसरी डोज , घन्नुपुर काले 57 ,मजीठा 3 ने पहली तथा 15ने दूसरी डोज ,अजनाल138, गुरु रामदास अस्पताल वल्ला 53 ने पहली डोज, गुरु रामदास डेंटल में 20 ने दूसरी डोज,फोर्टिस अस्पताल में 130 ने दूसरी डोज,तथा रोहित ओम प्रकाश अस्पताल में5 ने पहली डोज तथा 55 हेल्थ वर्करों ने दूसरी वैक्सिंग डोज, अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल में साथ में 7 ने पहली डोज तथा 33 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ली हैँ ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक जितने भी हेल्थ वर्कर /फ्रंटलाइन वारियर्स का पहले व दूसरे चरण का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।