अमृतसर,13 अक्टूबर :पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध शिकंजा कसा है। 18 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त एजेंसियां सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगती थीं। अब तक.कुल 43 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं। डीजीपी एनआरआई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये ट्रैवल एजेंट बिना जरूरी लाइसेंस के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच दे रहे थे।
शातिर आरोपियों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की जांच की
पुलिस की तरफ से इन शातिर आरोपियों तक पहुंचने
के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की जांच की गई। उनके
दस्तोवजों की गुप्त तरीके से पड़ताल की गई। इसके बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं। राज्य के विभिन्न थानों में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 / 25 के तहत कुल 18 नई एफ आई आर दर्ज की गई हैं। इन फर्जी एजेंटों में अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला जिले शामिल हैं। 18 नई एफआईआर में से सितंबर महीने में 6 और अक्टूबर में 12 एफआईआर दर्ज की गईं है।
इन पर दर्ज हुए केस
जिन कंपनियों पर पुलिस ने केस दर्ज किए गए हैं, उनमें
वन पॉइंट सर्विसेज सेक्टर-115 खरड़, साई एंजल ग्रुप
सेक्टर-78 मोहाली, भारत इमिग्रेशन, सेवक पेट्रोल पंप के पास अमलोह फतेहगढ़ साहिब, मास्टर माइंड इमिग्रेशन स्टडी वीज़ा कंसल्टेंट आनंदपुर साहिब, एवीपी इमिग्रेशन बठिंडा, स्काई ब्रिज इमिग्रेशन बठिंडा, गेटवे इमिग्रेशन पटियाला, मास्टर इमिग्रेशन राजपुरा, हम्बल इमिग्रेशन अमृतसर, द हंबल इमिग्रेशन लुधियाना, ईवीएए इमिग्रेशन लुधियाना,.कौर इमिग्रेशन सेंटर मोगा शिव कंसल्टेंसी इमिग्रेशन एफसीआर रोड अमृतसर, आहूजा इमिग्रेशन जंडियाला रोड, एचडीएफसी बैंक के पास तरनतारन, जेएमसी अमृतसर पहली मंजिल, 100 एफटी रोड अमृतसर कॉलोनी, रुद्राक्ष इमिग्रेशन फेज 1, मोहाली, यूनिक एंटरप्राइजेज मेगा मार्केट न्यू सनी एनक्लेव सेक्टर 123 मोहाली व सैनी एसोसिएट्स(गल्फ जॉब्स एंड यूरोप गल्फ वीजा), पहली मंजिल खन्ना कॉम्प्लेक्स, रूपनगर शामिल है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें