
अमृतसर,17 अक्टूबर :महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अमृतसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान आज श्री रामतीर्थ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने 32 करोड़ की लागत से बनाए गए संग्रहालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर धर्म का सत्कार किया जाता है और हर जयंती को पूरे उत्साह से मनाया जाता है।रामतीर्थ पहुंचकर सीएम मान ने पहले महर्षि वाल्मीकि जी को नमस्कार किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो कौम अपने विरसे को और अपने बुजुर्गों के संदेश को भूल जाती है, वह कौम खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं कई भाषाओं में देश और विदेश में फैली हैं और पंजाब के लोगों का इससे खास जुड़ाव है।

उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें यहां बनाए गए संग्रहालय के बनाने का सौभाग्य प्रदान हुआ है। इस संग्रहालय में जाने के लिए किसी तरह की टिकट नहीं ली जाएगी ताकि हर वर्ग के लोग भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं और उनके जीवन के बारे में जान सकें। उन्होंने कहा कि हर धर्म की इज्जत करनी और शिक्षा लेनी जरुरी है और हर धर्म कुछ ना कुछ सिखाता है।
बनवाई जाएगी सीता माता से जुड़ी आकृतियां

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि रामतीर्थ में जो भी काम किए जाने है वह उनकी उंगलियों पर हैं। यहां सफाई का प्रबंध, सरोवर की सफाई और माता सीता के जीवन को दर्शाती बहुत सुंदर आकृतियां बनवाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि उनके देश की सुंदरता है कि जहां हर धर्म के लोग रहते हैं वहीं यह एक गुलदस्ता है जहां हर रंग के फूल मिलते हैं और यह अच्छा भी तभी लगता है जब सब एक साथ हों। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर रोज रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, गोलियां चल रही हैं। ऐसे में गुरुओं, पीर – फकीरों की शिक्षाएं ही काम आती हैं। उन्होंने कहा कि लोग इकट्ठा रहना चाहते हैं लेकिन बहुत से शरारती तत्व लोगों को बांटते हैं जिनसे बचकर रहना चाहिए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News