अमृतसर, 20 अक्टूबर : नगर निगम द्वारा सी एम विकास परियोजना के तहत शहर के 5 विधानसभा क्षेत्र और फोकल प्वाइंट में लगभग 85 करोड़ रुपए के सड़कों को बनवाने के विकास कार्य शुरू करवाए थे। पीएमआईडीसी द्वारा इस परियोजना के तहत, 20-20 करोड रुपए की दो किस्तें पहले से ही नगर निगम को भेजी गई थी। नगर निगम को आई 40 करोड़ रुपए की राशि पहले से ही खर्च हो चुकी है। नगर निगम को आई दूसरी 20 करोड़ रुपए की राशि का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (यू सी) तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह द्वारा लगभग 2 महीने पहले पीएमआईडीसी को भेज दिया गया हुआ है। पीएमआईडीसी ग्रांट के रूप में तीसरी 20 करोड़ रुपयो की राशि पिछले 2 महीने से नहीं आई है। इस परियोजना पर कार्य कर रही ठेकेदार कंपनियों ने शहर की सड़कों को बनवाने के कार्य को रोक दिया हुआ है। अगर जल्द से राशि ना आई तो इसका असर शहर की टूटी सड़कों पर साफ दिखता नजर आएगा। इस वक्त शहर में सड़कों को बनवाने के लिए प्रीमिक्स प्लांट भी लगातार चल रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा सड़के नहीं बनाई जा रही है। इस संबंध में पीएमआईडीसी की सीईओ दीप्ति उप्पल से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें