अमृतसर,6 नवंबर : नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा निर्देशों के अनुसार निगम अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया है। निगम के एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा ने आज शहर की सेंट्रल, साउथ और नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टरो की एक विशेष बैठक बुलाई। डॉ योगेश अरोड़ा ने बताया कि सभी अधिकारियों को निगम कमिश्नर के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किए गए माइक्रो प्लान की जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अवरदा कंपनी और हायर की गई ट्रैक्टर ट्रालियों के उपयोग के लिए विशेष जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि साफ सफाई के लिए गाड़ियां किन-किन शिफ्ट में चलेगी, उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सैनिटेशन को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। डॉ योगेश अरोड़ा ने बताया कि वह खुद और चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर सैनिटेशन को लेकर फील्ड में उतरेंगे। जिस जिस क्षेत्र में कोताही पाई गई तो उस उस क्षेत्र के अधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें