
अमृतसर,18 नवंबर:कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी जिला कांग्रेस कमेटी को इसकी जानकारी है किंतु ऑफिशल शेड्यूल शेयर नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह आज शाम श्री दरबार साहिब आएंगे।पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले आज राहुल गांधी के दौरेको चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा हुआ। हालांकि उनके अनऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक वह सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए आ रहे हैं।
एयरपोर्ट से होटल रमाडा जाएंगे
राहुल गांधी शाम छह बजे अमृतसर अपनी पर्सनल फ्लाइट में पहुंचेंगे। उसके बाद वह एयरपोर्ट से फ्रेश होने के लिए होटल रमाडा जाएंगे और फिर वहां से श्री दरबार साहिब माथा टेकेंगे। इसके बाद रातभर अमृतसर में रुकेंगे और सुबह ही वापस जाएंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी श्री दरबार साहिब माथा टेककर रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर