अमृतसर, 24 फरवरी(राजन): जिले में कोरोना की तेजी बरकरार है ।आज जिले में 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 29 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 18 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं।इस तरह अब जिले में 344 लोग कोरोना संक्रमित है। अधिकांश लोग कोरोना से बचने के लिए सावधानियां का उपयोग नहीं कर रहे हैं।आज कोरोना मरीज मक्खन सिंह(73)निवासी रइया की गुरु नानक देव अस्पताल में तथा रेखा शर्मा(39)निवासी कटरा करम सिंह की महाजन अस्पताल में मृत्यु हुई है।
1347लोगों ने ली कोरोना वैक्सिंग की पहली व दूसरी डोज
आज जिले में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में1347 लोगों ने कोरोना वैक्सिंग की पहली तथा दूसरी डोज ली। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज 792 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वारियर्स ने वैक्सिंग की पहली डोज और 555 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ली है।