इन दोनों क्षेत्रों मेंआवश्यक सामान की खुलेगी दुकानें शेष सभी मुवमेंट पर लगेगी पाबंदी
अमृतसर,24 फरवरी (राजन): एडीशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि शहर में दोबारा बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहर की बटाला रोड तथा मकबूलपुरा रोड के कुछ क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन दोनों क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें जिला प्रशासन की सहमति से ही खुलेगी। इन दोनों माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्रों में हमने सभी मुवमेंट पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि 3-4महीने पहले प्रतिदिन कोरोना के 100 से अधिक पॉजिटिव केसआ रहे थे। जिस पर पिछले दो-तीन महीनों से काफी कमी आ रही थी। केस बढ़ने का मुख्य कारण पिछले वर्ष की तरह कोरोना से बचने के लिए लोगों द्वारा उपयोग की जा रही सावधानियां मे अब लापरवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी एक मार्च से धार्मिक, सामाजिक,खेलो तथा अन्य समारोह के लिए इंडोर के लिए 100 तथा आउटडोर के लिए 200 तक ही लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। इसके साथ साथ मिशन फतेह के लिए लोग मास्क,सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइज का अवश्य उपयोग करें।