
अमृतसर, 23 नवंबर:पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती जारी है। होशियारपुर जिले की चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत लगभग तय है। यहां आप उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल करीब 24 हजार की रिकॉर्ड लीड से आगे चल रहे हैं। उपचुनाव की हॉट सीट गिद्दड़बाहा में शुरुआत में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टफ फाइट रही, लेकिन अब आप यहां से लगातार लीड ले रही है। आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो को यहां पूर्व अकाली नेता होने का फायदा भी दिख रहा है। दूसरे नंबर पर पंजाब कांग्रेस की अमृता वडिंग हैं। तीसरे नंबर पर प्रदेश के 2 बार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल हैं, जो भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार की जीत लगभग तय है।बरनाला में आप को बगावत का नुकसान दिख रहा है। यहां आप के हरिंदर धालीवाल को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसकी वजह टिकट न मिलने पर आप से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुरदीप बाठ हैं, जिन्हें 11 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। बरनाला में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।डेरा बाबा नानक में कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा पिछड़ रही है। यहां पर भी आप उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें