अमृतसर,4 दिसंबर: सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को वारदात के वक्त जैसे ही उन पर गोली चलाई उसी समय सिविल वर्दी में तैनात उनके सुरक्षाकर्मी एएसआई जसबीर सिंह ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली श्री दरबार साहिब की दीवार पर जा लगी। जसबीर सिंह की मुस्तदी से सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को दबोच लिया।
हमलावर नारायण सिंह चौड़ा अपराधिक रिकॉर्ड
डेरा बाबा नानक के चौड़ा गांव में जन्मे कट्टरपंथी संगठन लिब्रेशन फोर्स अकाली फेडरेशन से जुड़ा नारायण सिंह चौड़ा 28 फरवरी 2013 को 2 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ। मोहाली के गांव कुराली के ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद मिले। 8 मई 2010 को अमृतसर में एक्सप्लोसिव एक्ट का केस दर्ज हुआ। अमृतसर, तरनतारन, रोपड़ में अनलॉफुल एक्टिविटीज के केस 1984 में पाकिस्तान गया, आतंकवाद के दौर में हथियार – विस्फोटक की तस्करी पंजाब की मशहूर बुड़ैल जेल ब्रेक केस में भी चौड़ा आरोपी रह चुका।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा
पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी ।
पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और
पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई
है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को
गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें