अमृतसर, 31 दिसंबर:पंजाब में बढ़ रही ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में पहले 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां थीं, लेकिन आज हुई घोषणा के मुताबिक अब छुट्टियां 7 जनवरी तक रहेंगी। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे। बता दें कि राज्य में बढ़ी ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
राज्य में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
मौसम की बात करें तो पंजाब के आसपास चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसके चलते पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में छात्रों, खासकर छोटे बच्चों के लिए सुबह-सुबह स्कूल जाना मुश्किल लग रहा है।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर पोस्ट डाली
माननीय मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ठंड के मौसम के कारण पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 7 जनवरी तक बंद हैं। आठ जनवरी को सभी स्कूल खुलेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें