
अमृतसर, 31 दिसंबर(राजन ): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विधायक डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लाभार्थी को कम गेहूं देने वाले डिपू होल्डरों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड वाइज जिस जिस कैटेगरी के नए डिपू अभी तक शुरू नहीं हुए उसको आने वाले दिनों में जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों के बने हुए कार्ड का रिव्यू किया जाए।
जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उनके तुरंत प्रभाव से कार्ड बनवाएं

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जिन-जिन लाभार्थियों के अभी तक कार्ड नहीं बने हैं, उनके तुरंत प्रभाव से कार्ड बनवाएं जाए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि विशेष कर ई श्रम वालों के कार्ड तत्काल प्रभाव से बनने चाहिए। मौके पर ही विधायक ने जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर के अधिकारियों से केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ते सभी डिपो और नीले कार्ड होल्डरों की जानकारियां ली । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डी एफ एस सी वरिंदर कुमार, ए एफ एस ओ सौरभ महाजन और सभी फूड इंस्पेक्टर मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर