अमृतसर,2 मार्च (राजन):भगतावाला स्थित नगर निगम के कूड़े के डंप पर आग लगने से आस पास की भराड़ीवाल क्षेत्रो की आबादियों में दहशत का माहौल बन गया। डंप से निकल रही आग की लपटें तथा भयंकर धुंया दूर-दूर की आवादियों तक नजर आने लगा । इसकी सूचना साय 6.30 बजे फायर ब्रिगेड विभाग को मिलने पर विभाग द्वारा 3 गाड़ियों को भेजकर 1 घंटे में आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि कूड़े के डंप के पास फायर ब्रिगेड विभाग की एक गाड़ी को अक्सर रखा जाता है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दो और गाड़ियां भेज दी गई। उन्होंने बताया कि डंप में आग लगने से पानी की बौछारें करने वाली पाइप के साथ 12 पाइप और जोड़ी गई और रात का अंधेरा होने से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभाग को मिली फ्लडलाइट्स की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Check Also
नव विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर ए डी ए, पुड्डा ने की कार्रवाई
अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई। अमृतसर 21 मार्च(राजन):पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों …