
अमृतसर, 16 जनवरी:थाना सदर और सीआईए स्टाफ – 3 की संयुक्त कार्रवाई में इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अमेरिका के गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के संपर्क में थे और उसके कहने पर गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई का काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित, सुखराज और जुगराज शामिल हैं, जो मोहाली के एक पीजी में रहते थे। प्रभ दासूवाल के निर्देश पर ये लोग हत्या की रैकी करते थे और अन्य अपराधी तत्वों (शूटरों) को हथियार सप्लाई करते थे। इन्होंने तरनतारन में भी एक व्यक्ति की रैकी की थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
सरपंच की हत्या में भी था नाम
जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने तरनतारन जिले के पट्टी क्षेत्र में हुए सरपंच राजविंदर सिंह तलवंडी की हत्या में भी भूमिका निभाई थी। इन्होंने हत्या की रैकी की थी और शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे। फिलहाल पुलिस.इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रभ दासूवाल के नेटवर्क की जांच में जुटी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर डीसीपी आलम विजय सिंह और एडीसीपी हरकमल कौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस ने गहन पूछताछ में यह पता लगाया कि आरोपी गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के लिए काम करते हुए गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और प्रभ दासूवाल के नेटवर्क की जांच में जुटी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर