
अमृतसर,17 जनवरी: बॉलीवुड एक्टर एवं सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सिख संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं। पंजाब में सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों की भीड़ जुट गई है। अमृतसर में एसजीपीसी मुलाजिमों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।फिलहाल कहीं भी फिल्म दिखाई नहीं जा रही है। सिनेमाघरो की ओर से शो रोक दिए गए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर