अमृतसर, 22 जनवरी(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों की दुकानें सील करने का अभियान शुरू कर दिया है। आज ईस्ट जोन के सुपरिंटेंडेंट प्रदीप राजपूत, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, रिकवरी क्लर्क अजीत सिंह और विभाग के स्टॉफ द्वारा वल्ला सब्जी मंडी से अभियान शुरू किया गया। नगर निगम में साल 2013 से प्रॉपर्टी टैक्स शुरू हुआ था। सब्जी मंडी में स्थित लगभग 200 से अधिक दुकानदारों द्वारा अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया है। सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने बताया कि पिछले 6 महीनो से इन दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर आज सब्जी मंडी की चार दुकानों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर ही सब्जी मंडी यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे। इन पदाधिकारी ने नगर निगम का बनता प्रॉपर्टी टैक्स आने वाले दिनों में जमा करवाने का आश्वासन दिया। सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने बताया कि मंडी में स्थित दो दुकानदारों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा भी करवा दिया। उन्होंने बताया कि मंडी के दुकानदारों से नगर निगम का लगभग 2 करोड़ रुपए से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बनता है।
सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा
नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर के पांचो जोनो के सुपरिंटेंडेंट को रिकवरी करने के टारगेट दे रखे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2024- 25 वित्त वर्ष का नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का 50 करोड़ रुपयो का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक विभाग द्वारा 32.22 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित कर लिया है। उन्होंने कहा कि टैक्स एकत्रित करने में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने जिन-जिन डिफॉल्टर पार्टियों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं, वह जल्द अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करवाने वालों को 20 प्रतिशत जुर्माना और 1.5 प्रति महीने ब्याज भी लगेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें